दर्दनाक हादसा : कार और भारी वाहन के बीच हुई भयंकर टक्कर, 3 की मौके पर मौत
हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर गांव पथराला के हुआ यह भयानक हादसा
बठिंडा, 02 जून (सुरेश रहेजा) : पँजाब के बठिंडा में एक बड़े सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात जब ये घर लौट रहे थे तो हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर गांव पथराला के पास इनकी कार की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में तीनों चचेरे भाई की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान बठिंडा जिले के संगत ब्लॉक में पड़ते गांव रुलदू सिंह वाला के रहने वाले चानण सिंह (24), जगजीत सिंह (22) और अमनदीप सिंह (28) के तौर पर हुई है। तीनों चचेरे भाई कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात जब तीनों मारुति कार में सवार होकर डबवाली से घर वापस वापस आ रहे थे तो पथराला के नजदीक अज्ञात भारी वाहन का चालक इनकी कार को टक्कर मार दिया।
पता चलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पथराला चौकी के पुलिस मुलाजिमों ने लाशों को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए बठिंडा जिला मुख्यालय के सिविल अस्पताल स्थित मोर्चरी में भेजा। इस दर्दनाक हादसे में इस तरह तीन भाइयों की एक-एक संतान खोने के बाद गांव में मातम का माहौल है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।