अंतरराष्ट्रीयखेलताज़ा खबरदिल्लीमनोरंजन

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, IPL 2021 के बाकी बचे मैचो के बारे BCCI ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली, 29 मई (ब्यूरो) : आईपीएल 2021 के मैच के दौरान हुई कोरोना वायरस की एंट्री के बाद रद्द किए गए मैचो के संबंध में शनिवार को बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले यूएई में सितंबर-अक्टूबर में खेले जाएंगे। आईपीएल के साथ-साथ महामारी के बीच पूरे साल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा करने के लिए पहले दिन आयोजित विशेष आम बैठक (एसजीएम) में यह निर्णय लिया गया।

टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने सितंबर/अक्टूबर की विंडो को चुना था, उस दौरान भारत में मानसून रहता है जिस वजह से बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल को शिफ्ट करना बेहतर समझा। टूर्नामेंट के दौरान विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर बीसीसीआई अन्य अंतरराष्ट्रीय बोर्डों से भी बातचीत करेगा।

हालांकि, यह उम्मीद की जाती है कि संभावित अनुपलब्धता सीजन को फिर से शुरू करने में डील-ब्रेकर नहीं होगी। इसके अलावा, बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भी इस साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप पर निर्णय लेने के लिए जून के अंत तक बोर्ड का समय देने का प्रस्ताव देगा।

बता दे, आईपीएल के बायोबबल में हुई कोरोना वायरस की एंट्री के बात 4 मई को इस लीग को स्थगित कर दिया गया था। केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर इस महामारी की चपेट में सबसे पहले आए थे। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा और चेन्नई सुपर किंग्स के कोचिंग स्टाफ में मौजूद माइक हसी और लक्ष्मीपति बालाजी संक्रमित पाए गए थे। पहले चरण में 29 मुकाबले खेले गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button