
जालंधर (अमनदीप सिंह) : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने बठिंडा के बीड़ तलाब इलाके के ग्रंथी गुरमेल सिंह पर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने की निंदा करते हुए कहा के यह लोकतंत्र है, जहां किसी की कुशलता के लिए भी अरदास की जा सकती है । अगर ग्रंथी गुरमेल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र मांगते हुए उस फैसले की सराहना की जिसमें केंद्र की मोदी सरकार ने कहा था कि पंजाब में इस बार मुख्यमंत्री दलित समुदाय से बनाया जाएगा, इसमें गलत बात क्या है? इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस दलित वर्ग की दुश्मन है। दलित भाईचारे को दबाने के लिए ग्रंथी गुरमेल सिंह पर कार्रवाई की गई है, इससे कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा फिर से बेनकाब हुआ है।अब दलित भाईचारा कांग्रेस से टूटकर भाजपा की तरफ बढ़ता जा रहा है। भगत ने कहा कि ग्रंथी गुरमेल सिंह पर दर्ज एफ आई आर रद्द कर तुरत रिहा किया जाए। इस अवसर पर पार्षद वीरेश मिंटू ,पार्षदपति प्रभदयाल,मंडल उपाध्यक्ष रमेश महाजन,राकेश बिट्टू ,संजीव शर्मा उपस्थित थे।