जालंधर, 20 मई (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में वीरवार को मां बगलामुखी जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई गई। इससे पहले करवाए गए मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. पिंटू शर्मा ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित माला जाप कर सभी मुख्य यजमानो से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।
कोरोना के चलते हुए श्रद्धालुओं ने जूम ऐप पर भी घर बैठ ही ऑनलाइन पूजा की और महामाई बगलामुखी जी के हवन यज्ञ में सम्मिलित हुए और मां बगलामुखी जी के दर्शन किए । इस अवसर पर मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी को व्यापक रूप से सजाया गया था । मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने सभी मां भक्तों को मां बगलामुखी जयंती की बधाई दी और इस महामारी का समूल नाश करने की अरदास की। उन्होंने कहा कि श्री बगलामुखी देवी की साधना-आराधना से मनुष्य जीवन की सभी प्रकार की बाधाओं और समस्याओं को समाप्त कर आनंद एवं प्रसन्नतापूर्वक जीवन यापन करने लगता है। माता बगलामुखी दस महाविद्या में आठवीं महाविद्या हैं।
यह स्तंभन की देवी हैं। संपूर्ण ब्रह्माण्ड की शक्ति का समावेश हैं। माता बगलामुखी शत्रुनाश, वाकसिद्धि, वाद विवाद में विजय के लिए इनकी उपासना की जाती है। मां बगलामुखी को पीला रंग अत्यंत प्रिय है। इसी लिए इन्हें पीताम्बरा भी कहा जाता है। मां की पूजा में पीले रंग की सामग्री होने से पूजा का शुभ लाभ मिलता है। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि मां बगलामुखी के पूजन से शत्रुओं से होती है रक्षा, हर महामारी से मिलती है मुक्ति एंव मां बगलामुखी का पूजन व साधना करने से शत्रुओं से रक्षा होती है। हर महामारी दूर होती है।
मानसिक एवं आर्थिक शक्तियों में वृद्धि होती हैं। उन्होने यह भी कहा कि कलयुग में शत्रु विनाश, मारण, मोहन, उच्चाटन, वंशीकरण के लिए मां बगलामुखी से बढकर कोई साधना नहीं है। उन्होने मां बगलामुखी से इस महामारी से निपटने के लिए सेवा कर रहे डॉक्टर, पुलिस प्रशासन, न्यूज़ चैनल, वैब चैनल, सफाई सेवादार एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों की सकुशलता की विशेष पूजा अर्चना की। आज मां बगलामुखी जयंती उत्सव पर शीतल विज, नवीन सिंगला SSP JAL.RURAL, राजेंद्र सिंह रिटायर्ड AIG, विधायक बावा हैनरी , विधायक राजिंदर बेरी, मोहिंदर सिंह के पी, विधायक सुशील रिंकू , डिप्टी मेयर सिमरनजीत सिंह,समर विनीत ACP, हरविंदर सिंह भल्ला ACP, प्रिंस ग्रोवर, बबू नीलकंठ, काउंसलर सुशील कालिया,सलील बाहरी,माइक खोसला,रीटा शर्मा सभी काउंसलर आदि ने मां के दरबार में हाजिर लगवाई।
हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का खा़स ध्यान रखा गया। इस अवसर पर श्रीकंठ जज, श्वेता भारद्वाज,मुकेश चौधरी,विक्रम भसीन, मुनीश शर्मा,कुशल शर्मा, अमरजीत सिंह, समीर कपूर,अंकित शर्मा, मन्नत भारद्वाज,विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर चोपड़ा, बलजिंदर सिंह,समीर कपूर, अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा, जोगिंदर सिंह, रोहित बहल, राजेश महाजन, बावा खन्ना, मोहित बहल, अमरेंद्र सिंह,ठाकुर बलदेव सिंह, अमरेंद्र शर्मा, सुनील जग्गी,प्रिंस,पंकज, ASI नरेंद्र सिंह ,प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।