
जालंधर (अमनदीप सिंह ): जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के थाना न: 2 की पुलिस टीम ने अवैध शराब सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार। जानकारी देते हुए थाना न:2 के प्रभारी स: सुखबीर सिंह ने बताया कि पटेल चौक मे नाकाबंदी के दौरान उक्त आरोपी को प्लास्टिक के बड़े बोरे में 120 बोतल शराब सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान के. राजा पुत्र कर्पन वासी काजी मंडी के रूप में हुई है। आरोपी के ऊपर पहले भी नशा और शराब तस्करी के मामले दर्ज है।