लुधियाना, 16 मई (जी.एस. चंदर) : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर आ रही है। यहां लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और यूथ अकाली दल के प्रधान गुरदीप सिंह गोशा व उनके समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई है। इसमें दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों की पगड़ियां भी उतर गई।
जानकारी के मुताबिक लुधियाना के कोट मंगल सिंह इलाके में सडक़ निर्माण कार्य के उद्घाटन को लेकर लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस व यूथ अकाली दल के प्रधान गुरदीप सिंह गोशा व उनके समर्थकों में हिंसक झड़प हो गई। रविवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान यहां उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम रखा गया था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक विवाद उस समय शुरू हुआ जब विधायक सिमरजीत सिंह बैंस कोट मंगल सिंह मेन मार्केट मंदिर वाली गली में सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे थे, तभी वहां यूथ अकाली दल के प्रधान गुरदीप सिंह गोशा भी समर्थकों सहित पहुंच गए तथा बैंस द्वारा सडक़ निर्माण के उद्घाटन को लेकर सवाल खड़े कर दिए जिस पर शुरू हुआ विवाद।
विवाद में गाली गलौज व फिर हिंसक झड़प शुरू हो गई। दोनों गुटों के समर्थक एक दूसरे को ललकारते दिखे और धक्का मुक्की में पगडिय़ां तक उतर गई। इस झड़प के दौरान दोनों गुटों के समर्थक घायल भी हुए हैं, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान इस पूरी घटना की वीडिय़ो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। घटना के समय वहां पुलिस भी दिख रही है लेकिन वह किसी को रोकते नहीं दिख रही है।