कोविड -19ताज़ा खबरदिल्ली

सीएम केजरीवाल ने दिया सुझाव; सिर्फ दो कंपनियां ही न बनाएं कोरोना वैक्सीन, दूसरी कंपनियों को भी दिया जाए फॉर्मूला

सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला उन सभी कंपनियों को दे जो सुरक्षित तरीके से वैक्सीन बना सकती हैं

नई दिल्ली, 11 मई (ब्यूरो) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले अब कम हो रहे हैं. उन्होंने कहा, “आप सबके सहयोग से लॉकडाउन सफल रहा. हमने पिछले दिनों में ऑक्सीजन के बहुत बेड बढ़ाए हैं. अब दिल्ली में ICU और ऑक्सीजन बेड की कमी नहीं है. हम वैक्सीन की रोज़ सवा लाख डोज़ लगा रहे हैं, हम जल्दी रोज 3 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे. हमारा लक्ष्य आने वाले तीन महीने में सभी दिल्ली वालों को वैक्सीन लगाना है लेकिन वैक्सीन की कमी की समस्या आ रही है.”

सीएम केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली में हमारे पास अब कुछ दिन की वैक्सीन ​बची है और ये समस्या देशव्यापी है. आज केवल दो कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं और दोनों मिलकर महीने में केवल 6-7 करोड़ वैक्सीन बनाती हैं. इस तरह तो देश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने में हमें दो साल से ज़्यादा लग जाएंगे.”

उन्होंने कहा, ”जब तक हर भारतीय को वैक्सीन नहीं लगती ये जंग नहीं जीती जा सकती. मैं आज एक सुझाव देना चाहता हूं. वैक्सीन बनाने का काम केवल दो कंपनियां न करें, कई कंपनियों को वैक्सीन बनाने में लगाया जाए.”

सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार इन दोनों कंपनियों से वैक्सीन बनाने का फॉर्मूला लेकर उन सभी कंपनियों को दें जो सुरक्षित तरीके से वैक्सीन बना सकती हैं. वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनियों के लाभ का एक अंश रॉयल्टी के रूप में उन दोनों कंपनियों को दे सकते हैं जिन्होंने मूल फॉर्मूले की खोज की.

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की पॉजिटिविटी रेट 36% से घटकर 19% के करीब आ गई है. प्रतिदिन अधिकतम 28,000 करीब मामले गए थे अब ये कम होकर 12,500 के पास आ गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button