ताज़ा खबरपंजाब

समय पर की जा रही है गेहूँ की खरीद और लिफ्टिंग

ज़िले की मंडियों में अब तक पहुँची 331725 मीट्रिक टन गेहूँ, 330083 मीट्रिक टन की हुई खरीद: डिप्टी कमिश्नर

जालंधर, 24 अप्रैल (कबीर सौंधी) : ज़िले की मंडियों में अब तक 331725 मीट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई है, जिसमें से अलग -अलग खरीद एजेंसियों की तरफ से 330083 मीट्रिक टन फ़सल की खरीद की जा चुकी है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि पनगरेन की तरफ से 98240 मीट्रिक टन, मारकफैड् की तरफ से 87622 मीट्रिक टन,पनसप की तरफ से 70324 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस निगम की तरफ से 44310 मीट्रिक टन और एफ.सी.आई. की तरफ से 29587 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। उन्होनें बताया कि मंडियों में खरीद प्रक्रिया उचित ढंग से चल रही है और खरीद की गेहूँ की अदायगी भी तेज़ी के साथ की जा रही है।

 

उन्होनें बताया कि अब तक खरीद की फ़सल की अदायगी के तौर पर 313.07 करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये जा चुके हैं। इसके इलावा लिफ्टिंग के मामलों में भी जालंधर राज्य के अग्रणी जिलों में शामिल हो चुका है। उन्होनें आगे बताया कि सीधी अदायगी के लिए ‘अनाज खरीद पोर्टल’ पर किसानों की रजिस्ट्रेशन के लिए ज़िले की 12 मार्केट समितियों में ‘फार्मर हैल्प डैस्क’ स्थापित किये गए हैं, जिसके बढिया परिणाम सामने आ रहे हैं। थोरी ने कहा कि कोविड -19 के कारण गेहूँ की खरीद प्रक्रिया को उचित ढंग के साथ पूरा करने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी ज़रुरी प्रबंधों को यकीनी बनाया गया है, जिससे मंडियों में फ़सल ले कर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े। डिप्टी कमिश्नर ने किसानों से अपील की कि पिछले दो दिनों से मौसम में आए बदलाव के कारण गेहूँ की कटाई इस हिसाब के साथ की जाये ,कि उसमें नमी की मात्रा कम हो ,जिससे उनको फ़सल की बिक्री के लिए ज़्यादा देर मंडी में इंतज़ार न करना पड़े और उनकी तरफ से मंडी में लाई फसल की खरीद तुरंत हो जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button