जालंधर (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. अविनाश गौतम एवं पं. पिंटू शर्मा ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणोश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित माला जाप कर मुख्य यजमान प्रिया शर्मा से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।
हवन यज्ञ में आहुतियाँ डालते हुए धाम के संस्थापक व संचालक नवजीत भारद्वाज व अन्य
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने सभी मां भक्तो को कहा कि गुरु का वचन जीव के लिए अनमोल रत्न है। गुरु का वचन जीव का कल्याण करता है इसलिए गुरु के बताए मार्ग पर चलकर उनके वचन का पालन करें। सेवा मनुष्य के अहंकार को समाप्त कर प्रेम का संचार करती है। वहीं सेवा त्याग की भावना भी भरती है। नवजीत भारदज ने कहा कि हर इंसान को सतगुरु की आज्ञा का पालन करना चाहिए। गुरू की रजा में रहने वाला इस संघर्ष में भी नहीं घबराता। क्योंकि वह जानता है कि विजय हमेशा सत्य की ही होती है। संतों का जीवन बड़े कष्टों से भरा होता है। जगत और भक्त का वैर तो प्रारंभ से ही है। उन्होंने वर्तमान युग को भक्ति के लिए सरल बताया।
परमात्मा के नाम का नशा सबसे बड़ा है। शराब, अफीम, चरस आदि सांसारिक नशे की खुमारी तो एक समय बाद उतर जाएगी, लेकिन प्रभु के नाम की खुमारी जन्म जन्मांतर तक नहीं उतरती। नवजीत भारदज ने कहा कि समाज में आपसी प्यार व तालमेल जरूरी है। जिस परिवार के सदस्यों के बीच प्यार प्रेम व तालमेल होगा, वह परिवार हमेशा तरक्की करेगा तथा बुलंदियों को छूएगा। एक-दूसरे की निंदा करने से स्वयं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का खा़स ध्यान रखा गया। इस अवसर पर एडवोकेट राज कुमार,अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा, गुरबाज सिंह, शैंकी,
संजीव सांवरिया, मुनीश शर्मा, रोहित बहल, पंकज, मंजीत सैनी,राजेश महाजन, मानव शर्मा, बावा खन्ना, मोहित बहल, विकास अग्रवाल, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, प्रवीण,सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।