लुधियाना (जी.एस.चंदर) दुनिया भर में ही कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी क्रम के अंतर्गत पंजाब में लॉकडाउन होने की शुरूआत हो गई है। पंजाब के लुधियाना जिले में डीसी वरिंदर शर्मा ने इसकी शुरूआत कर दी है। डीसी वरिंदर शर्मा ने लुधियाना में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए लुधियाना के अर्बन स्टेट व डुगरी फेज़ 1 व 2 में पूर्ण तौर पर लॉकडाउन लगाने के आदेश दे दिए है हालांकि इन जगहों पर भी पहले बाकी जिलों की तरह ही 9 बजें से 5 बजें तक लॉकडाउन लगता था लेकिन आज़ से इन जगह पर अगले आदेंशों तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है।गौरतलब है कि कल जिले में अभी तक इतनी बड़ी संख्या में पंजाब के किसी भी जिले में अब तक केस सामने नहीं आए थे।जिले में आज 943 पॉजिटिव मरीजों के साथ वायरस ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया था जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई थी।
Related Articles
Check Also
Close