जालंधर (अमनदीप सिंह): कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पाबंदी के बावजूद मनमानी करने वाले एक प्राइवेट स्कूल के खिलाफ जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्कूल में रेड कर वहां परीक्षा देते बच्चे देखे और स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया। स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ थाना जालंधर कैंट में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के उल्लंघन के आरोप में IPC की धारा 188, एपिडेमिक डिजीज एक्ट की धारा 3 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 54 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
कैंट पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत आई थी कि सोफी पिंड स्थित SVM सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल खुला हुआ है। जिसमें बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। वह तुरंत ASI राम लुभाया को साथ लेकर वहां पहुंचे।