जालंधर (कबीर सौंधी) : देशभर में आज धूमधाम से संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। जालंधर वेस्ट में भी बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। जिसमें प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिन्दर भगत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मोहिन्दर भगत ने बाबा साहिब की फ़ोटो को नमन किया। भगत ने सभी देशवासियों को बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस की बधाई दी। भगत ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत की आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई। उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। बाबा साहिब को सिंबल ऑफ नॉलेज और भारतीय संविधान का निर्माता भी कहा जाता है। भगत ने कहा कि बाबा साहेब ने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां सभी को समान अधिकार हों हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए ऐसे ही समाज का निर्माण करना है। सबका समान विकास हो, कोई भी वर्ग पीछे ना छूटे और सामाजिक सौहार्द के साथ हम इस देश की तरक्की को सुनिश्चित कर सकें। एक दलित परिवार से आने वाले बीआर अंबेडकर ने अपने जीवन में बहुत यातनाएं झेलीं। यही वजह है कि वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। उन्हें आज भी उतने ही आदर और सम्मान के साथ याद किया जाता है। इस अवसर पर राकेश शांतिदूत, नवजोत सिंह, दिनेश मल्होत्रा , अमित संधा, विनीत धीर,राजीव ढींगरा,संजीव शर्मा,ओम प्रकाश भगत मौजूद थे।