जालंधर (कबीर सौंधी): अंतर्राष्टरीये मानव अधिकार संगठन के लीगल सेल के डायरेक्टर एडवोकेट विक्रांत राणा ने भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी को उनकी 130वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. राणा ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनका संघर्ष एक मिसाल बना रहेगा।राणा ने टी 3 अकैडमी के बच्चों के साथ बड़ी धूम धाम से बाबासाहेब का जनमदिवस मनाया और कहा ‘भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी, बाबासाहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी ने समतामूलक न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया. आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्प लें|बाबासाहेब का विराट जीवन व विचार हमारी प्रेरणा का केंद्र है |इस मौक़े संगठन की जोईँट सेक्रेटेरी मनिंदर कौर, तिलक राज , भावना कपूर केशव, गुनीत और लक्ष्य मौजूद थे
Related Articles
Check Also
Close