👉🏻बढती मंहगाई ने आम नागरिक की कमर ही तोड़ दी : जगदीश शर्मा
👉🏻लगातार बढ़ती मंहगाई के कारण आम नागरिकों का जीवन अस्त व्यस्त: एडवोकेट गुरप्रीत जस्सल
मोगा (कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा) : वैसे तो आज कल हर वर्ग ही मंहगाई के दंश से बच नहीं पाया। परंतु आम नागरिक का जीना अब तो बहुत ही मुश्किल हो गया है। जहाँ एक ओर जनता के कारोना महांमारी से कारोबार अति प्रभावित हो रहे हैं। वहीं स्थानीय सरकार दिन प्रतिदिन नयें नयें टैक्स लगा कर लोगों को जेबों पर डाका डाल रही। वहीं मंहगाई के कारण दिनों दिन हर चीज की कीमतें असमान को छू रही है। दूसरी ओर बिजली बिलों ने तो आम जनता की कमर ही तोड़ दी। अब तो गर्मी का मौसम शुरू होने से बिजली के उपकरण चलाना आम आदमी की पहुँच से दूर हो रहे है। बढ़ती हुई कीमतों एवं लंबे लंबे बिजली बिलों के विरोध में मोगा के वार्ड नंबर 14 के निवासियों ने कांग्रेस सरकार को विरूद्ध जम कर भड़ास निकाली एवं रोष प्रदर्शन किया। वहीं आ प की जिला कार्यकारिणी कमेटी [बुद्धिजीवी सैल] के जवांइट सचिव जगदीश शर्मा ने कहा कि दिन प्रतिदिन मंहगाई के कारण प्रदेश की जनता” त्राहि माम् त्राहि माम्” कर रही है। परंतु स्थानीय सरकार मंहगाई को काबू करने हेतु असफल साबित हो चुकी है। एडवोकेट गुरप्रीत जस्सल आप नेता का कहना है कि इस बढ़ती हुई कीमतों के कारण प्रदेश के लोगों का जन जीवन बिलकुल बिगड़ गया है विशेषकर मध्यम वर्गीय परिवार का कयों की उन्हें तो सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा। उन्होंने ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि मंहगाई पर शीघ्र ही काबू करें अन्यथा जनता आगामी चुनाव में परिणाम सामने आने के आसार नजर आ रहें हैं। वार्ड नंबर 14 के निवासियों के साथ सरकार विरुद्ध रोष प्रदर्शन करने हेतु विशेष कर जगदीश शर्मा, अमरजीत जस्सल, एडवोकेट गुरप्रीत जस्सल,विजय तिवारी, मैडम सोनिया ढंड,भगवंत सिंह,बराड़ के अतिरिक्त भारी संख्या में वार्ड निवासी भाई, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।