ताज़ा खबरपंजाब

वरियाणा डंप को शहर से बाहर ,सतगुरु कबीर चौक का सुंदरीकरण और 120 फूटी रोड पर उद्घाटनी पत्थर लगाया जाए : मोहिन्दर भगत

जालंधर 12 अप्रैल,(कबीर सौंधी) : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिन्दर भगत ने कौंसलरों के साथ नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह को मेमोरंडम दिया और कहा कि जालंधर वैस्ट के अंतर्गत वरियाणा डंप को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर से बाहर निकाला जाए ताजो डंप के कारण आसपास के करीब सवा लाख लोग प्रभावित हैं। उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके । बस्ती बावा खेल, राज नगर, वरियाणा, गौतम नगर, जालंधर कुंज, जालंधर प्राइम, जालंधर विहार, नंदनपुर रोड के इलाके समेत 30 से ज्यादा कॉलोनियों के लोग परेशान हैं। कूड़े में आग के कारण जहरीले धुएं में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। पीने वाला पानी दूषित हो गया है जिस कारण लोग बीमार पड रहे हैं।
भगत ने कहा कि जैसे 21 करोड़ की लागत से शहर के 11 चौकों का सुंदरीकरण होना है। इस तरह वडाला चौक में सतगुरु कबीर चौक का भी सुंदरीकरण किया जाए। करीब 2 महीने बाद सतगुरु कबीर महाराज जी का प्रकाश उत्सव आ रहा है। इसलिए जल्द से जल्द इस चौक का सुंदरीकरण शुरू किया जाए।


भगत ने कहा कि 120 फूटी रोड पर जो सतगुरु कबीर कंस्ट्रक्शन स्किल डेवलपमेंट सेंटर जालंधर के निर्माण के लिए उद्घाटन श्री चुन्नीलाल भगत पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब सरकार ने लोगों की सहूलत के लिए किया था, पर कुछ शरारती तत्वों ने इस उद्घाटन पत्थर को तोड़कर खुर्द खुर्द कर दिया। अब इस उद्घाटन पत्थर को दोबारा उसी जगह स्थापित किया जाए।
भगत ने कहा कि इस समय केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना के करोड़ों रुपए के चल रहे काम नगर निगम का सहारा बने हुए हैं। स्मार्ट सिटी मिशन का मकसद शहर को सुंदर बनाना तथा अपग्रेड करना था परंतु जालंधर में स्मार्ट सिटी के तहत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। चौकों को सुधारने का काम, पार्कों के सौंदर्यीकरण, स्टॉर्म वाटर तथा अन्य प्रकार के काम निगम की जिम्मेदारी है परंतु यह सभी काम स्मार्ट सिटी के खाते में से करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद वीरेश मिंटू ,विनीत धीर पार्षदपति एवं कार्यकारणी सदस्य भाजपा पंजाब,राजीव ढींगरा जिला महासचिव भाजपा,अमित संधा पार्षदपति, प्रभदयाल पार्षदपति,मंडल अध्यक्ष सौरभ सेठ,सतीश बिल्ला चेयरमैन सतगुरु कबीर मूख्य मंदिर,पवन हंस उपाध्यक्ष एस.सी. मोर्चा पंजाब भाजपा,राकेश कुमार प्रधान सतगुरु कबीर मूख्य मंदिर, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरिंदर मोहन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button