ताज़ा खबरपंजाब

मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले के 2 दोषियों को पुलिस ने 12 घंटो में किया काबू

जालंधर, 08 अप्रैल (कबीर सौंधी) : पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड अटैक मामले में पंजाब पुलिस ने 12 घण्टे में ही ट्रेस कर लिया है।

पूर्व मंत्री के घर अटैक मामले में पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट किया है। वारदात में गैंगस्टर जिशान अख्तर, लारेंस बिश्नौैई तथा पाकिस्तान की बदनाम गुप्तचर एजैंसी आईएसआई क्नेक्शन सामने आए हैं।

बता दें कि कुछ देर पहले ही प्रभात टाइम्स द्वारा दो युवको को हिरासत में लिए जाने का खुलासा किया था। प्रभात टाइम्स की खबर पर अब स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने मुहर लगा दी है।

चंडीगढ़ में प्रैस कान्फ्रेंस में स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को अरेस्ट करने की बात कही है

ई-रिक्शा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ⁠ISI ने हमला करवाया।

इसमें पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्‌ठी, जीशान अख्तर और लॉरेंस गैंग का भी लिंक सामने आए है। जीशान अख्तर NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के केस में भी वांटेड है। ⁠

⁠पुलिस पाकिस्तान बेस खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासियां के लिंक की भी जांच कर रही है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ⁠ISI ने करवाया हमला: DGP

पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी अर्पित शुक्ला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मनोरंजन कालिया के घर पर किए गए हमले को 12 घंटे में ट्रेस किया गया।

2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब की अमन शांति को खराब करने के लिए ऐसा किया गया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ⁠ISI ने ये हमला करवाया।‌ पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्‌ठी, जीशान अख्तर और लॉरेंस गैंग का लिंक सामने आया है। पंजाब पुलिस की टीमें अलग अलग जगहों पर रेड कर रहीं है। केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर मामले में जांच की जा रही है। जिससे इनपुट मिल सके।

पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक मामले में कमिश्नरेट पुलिस की टीमें जालंधर व आसपास एरिया में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।

रात 2 बजे से मामले की जांच में जुटे डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों व उनकी टीम द्वारा इस मामले में कई संदिग्ध युवको को हिरासत में लिया है।

चर्चा है कि पुलिस ने जालंधर के गढ़ा और भार्गव कैंप से भी युवकों को हिरासत में लिया है। जिस तेजी के साथ पुलिस छापेमारी कर रही है, संभावना जताई जा रही है कि पुलिस को वारदात संबंधी काफी सुराग मिले हैं। फिलहाल पुलिस की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं। पुलिस अधिकारी सिर्फ इतना कह रहे हैं कि जांच की जा रही है, मामला जल्द ट्रेस होगा।

ई-रिक्शा सवार थे हमलावर

ई-रिक्शा ड्राइवर शास्त्री मार्केट चौक से पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के सामने से होता हुआ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 की ओर जा रहा था। जब वह थाने के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार युवक खड़ा था। उसके साथ खड़ा दूसरा युवक उसे वहां से किराए पर कर लेता है। एक आरोपी ई-रिक्शा में बैठता है और वहां से उसे दोबारा शास्त्री मार्केट चौक की ओर जाता है।.

शास्त्री मार्केट चौक से पहले पूर्व मंत्री के घर के बाहर से गुजरते हुए ई-रिक्शे में बैठे युवक ने घर के अंदर ग्रेनेड फेंका और ई-रिक्शे में चलता चला गया। ई-रिक्शा के कुछ दूर पहुंचने के बाद ग्रेनेड फटता है और जोरदार धमाका होता। पुलिस जांच में पता चला है कि ई-रिक्शा ड्राइवर रेलवे स्टेशन की ओर भागा था और आरोपियों की बाइक शास्त्री मार्केट चौक से हाईवे की ओर चली गई।

देर रात ग्रेनेड अटैक से दहला जालंधर

बता दें कि पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर बीती रात आतंकी हमला हुआ है। ई-रिक्शे में बैठकर उनके घर के सामने पहुंचे कुछ लोगों ने घर में ग्रेनेड फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ। हमले के वक्त पूर्व मंत्री अपने घर में सो रहे थे।

उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी घर में ही थे। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिसमें एक ई-रिक्शा पूर्व मंत्री कालिया के घर के बाहर से निकलता नजर आ रहा है। इस धमाके से पूर्व मंत्री के घर के अंगन में काफी तबाही हुई है। हालांकि, किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री कालिया के पास पंजाब पुलिस की सुरक्षा है। उन्हें पंजाब सरकार ने 4 गनमैन अलॉट किए हैं। कालिया के सुरक्षा इंचार्ज निशान सिंह हैं, जोकि हमले के तुरंत बाद बाहर आ गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button