
जालंधर 07 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : पुलिस कमिश्नर के अंतर्गत पढ़ने थाना 3 के अधीन आते खिंगरा गेट में संदिग्ध परिस्थितियों में नौजवान युवक की मौत की सूचना सामने आई है। युवक की बुआ ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को नशे की ओवरडोज देकर दोस्तों ने मार दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी नार्थ ऋषभ भोला मौके पर पहुंचे और पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला ने बताया कि हमें 112 से कॉल द्वारा पता चला कि युवक लव की बॉडी मिली है।
मृतक युवक के शरीर पर किसी भी तरह का कोई प्रहार के निशान नहीं मिले और ना ही कोई ओवरडोज के इंजेक्शन मौके से मिले। पुलिस द्वारा मौके पर फॉरेंसिक टीम को इस मामले की पूरी जांच के लिए बुलाया गया और अब सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही युवक की मृत्यु का सही कारण मिलने पर मीडिया को पूरा मामला बता दिया जाएगा। वही मृत्यु की बुआ ने बताया लव देर रात दोस्तों के साथ किसी काम से गया था उन्हें शाम को सूचना मिली कि लव की मौत हो गई। दूसरी और नशे के कारणों से नौजवान की मौत को लेकर पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की।