
जालंधर 29 मार्च (कबीर सौंधी) : श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ (जठेरे) महेन्द्रू बाहरी बिरादरी सभा कि जियो सती माता जी का वार्षिक उत्सव उनकी समाधि सथल सन्यास आश्रम, तालाब बाहरिया, कपूरथला रोड, नजदीक पुरानी सब्जी मंडी में चेयरमैन नवनीत बाहरी व प्रधान अरुण बाहरी कि अध्यक्षता में बडी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम गणपति जी व जियो सती जी का गुणगान किया गया।
इस अवसर पर शहर के कुछ महेंद्रू बाहरी बिरादरी के अलावा कुछ अन्य लोगों द्वारा भी जिओ सती जी माता जी की समाधि स्थल पर माथा टेक कर अरदास की गई और सभी लोगों के लिए प्रार्थना भी की गई की सभी जन लोग ही सुख समृद्धि को प्राप्त करें व खुश रहें।