ताज़ा खबरपंजाब

HMV मल्टीमीडिया की छात्राओं ने किया मशीनैक्स का दौरा

जालंधर, 23 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी विभाग मल्टीमीडिया के मल्टीमीडिया क्लब को ओर से मशीनैक्स-2025 का दौरा किया गया जिसमें बी. डिजाइन (मल्टीमीडिया), बी-वोकेशनल एवं एम. वोकेशनल (वेब टैक एंड मल्टीमीडिया) की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरे से छात्राओं ने श्री डी प्रिंटिंग व उससे जुड़ी नवीनतम तकनीकों की जानकारी हासिल की। दौरे के दौरान छात्राओं ने हैंड्स ऑन सैशन में भी भाग लिया तथा पैन, किताबों के कवर तथा धातुओं पर की जाने वाली लेजर प्रिंटिंग का अनुभव लिया। छात्राओं ने कमर्शियल व इंडस्ट्रियल सैक्टर में इन तकनीकों के प्रयोग पर जानकारी एकत्र की।

प्राचार्या प्रो. डॉ (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि अकादमिक लर्निंग व इंडस्ट्री प्रैक्टिस के बीच की दूरी कम करने की दिशा में यह एक अच्छा प्रयास है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष श्री आशीष चड्‌ढा व सहायक प्रो. सुश्री हिना धीर व सुश्री भव्या मनोचा भी छात्राओं के साथ थे। छात्राओं का अनुभव बेहतरीन रहा। उनका कहना था कि भविष्य में यह अनुभव उनके करियर को संवारने में सहायक सिद्ध होगा। मल्टीमीडिया क्लब का भी सदैव यह प्रयास रहता है कि छात्राओं को इंडस्ट्री से जुड़ी नवीनतम जानकारियां सदा उपलब्ध करवाई जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button