
चंडीगढ़, 12 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि किसान नेता को हार्ट अटैक आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक खनौरी मोर्चे पर किसान नेता बदलेव सिंह सिरसा की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। जिसके बाद उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बता दे कि फसलों की MSP की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन 2.0 को आज एक साल होने वाला है। इसी उपलक्ष्य में आज (12 फरवरी) को खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत शुरू होने वाली है।