ताज़ा खबरपंजाबहादसा

जालंधर : गुरु नानकपुरा में ऑटो चालक ने टक्कर मारकर तोड़ा फाटक

जालंधर, 05 फरवरी (कबीर सौंधी) : बुधवार को जालंधर के सबसे व्यस्त रहने वाले फाटक गुरु नानकपुरा में उस समय एक हादसा हो गया। जब गाड़ी आने के पहले गेटमैन फाटक को बंद कर रहा था। कि तभी वहां पर एक ऑटो चालक द्वारा फाटक बंद होने से पहले ही निकलने की कोशिश की गई। लेकिन फाटक को टक्कर मारकर फाटक जरूर तोड़ दिया। यह हादसा शाम करीब 5:30 बजे हुआ।

गेट चालक ने तुरंत होशियारी दिखाते हुए उसे ऑटो चालक को तुरंत काबू कर लिया। इसके बाद आरपीएफ में इसकी सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच उसे काबू कर लिया।

जानकारी देते हुए आर पी एफ के एसएआई वेद प्रकाश ने बताया कि हमें सूचना मिली थी। कि गुरु नानकपुरा रेलवे फाटक पर एक ऑटो चालक द्वारा टक्कर मारकर तोड़ दिया गया है। इसके बाद मौके पर पहुंचे उसके काबू कर धारा 160 (2) रेलवे एक्ट के तहत करवाई कर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपों की पहचान मनोज कुमार निवासी गुलाब देवी रोड शिवनगर नगर के रूप में हुई है।

इस हादसे के कारण शाम 5:30 से ही जाम लगा हुआ है। लोगों को इसके बारे में कोई सूचना नहीं थी जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मौके पर फाटक ठीक करने के लिए टीम पहुंच चुकी है। और वह फाटक ठीक करने में लगी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button