ताज़ा खबरपंजाब

सरकारी गरांटों का दुरउपयोग व घटिया सामग्री की सड़कें बनाने से जनता में आक्रोश : मोहिन्दर भगत

जालंधर (कबीर सौंधी) : भार्गव नगर में भारतीय जनता पार्टी की एक विशेष बैठक प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिन्दर भगत की देख-रेख में हुई। मोहिन्दर भगत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय जो शहर में सड़कें बन रही है, वह बहुत ही घटिया क्वालिटी की बन रही है। इस की उदाहरण भार्गव नगर में चप्पली चौक से भार्गव कैम्प अड्डा और भार्गव कैम्प अड्डा से भगत बुड्डामल पार्क तक जो सड़क बन रही है,वह सड़कें 16 लाख रुपये की लागत से बन रही है लेकिन सड़क पर लुक बजरी की पर्त की मोटाई बहुत कम है। इस तरह की सड़क 2 महीने तक नहीं चल पाऐगी। सड़क निर्माण में बेहद ही घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है,जिसकी पकड़ सड़क पर काफी कमजोर है। हाथ से उखाड़ने पर रेत की तरह सड़क उखड़ता नजर आ रहा है। इस समय शहर का विकास नहीं हो रहा है,विकास के नाम पर घोटाले हो रहें है। भार्गव नगर के स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने से निर्माण के कुछ ही दिनों बाद सड़क जगह-जगह टूट कर जर्जर होने लगेगी। सड़क निर्माण के नाम पर सरकारी राशि की हो रही लूट से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को इसकी उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए।

       भगत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने करीब साढे 4 साल के कार्यकाल में पंजाब की जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं किया, अब उनके कार्यकाल का आखरी साल है तो इसमें विकास के नाम पर कांग्रेसी नेता अपना विकास करने में लगे है। कांग्रेस सरकार 2017 में जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आई है लेकिन सरकार ने जो जनता से वादे किए थे उसमें कोई भी वादा पूरा नहीं किया। इस अवसर पर सुदेश भगत,जनक राज भगत, सुरेंद्र मोहन,पूर्ण भारती, सोनू सागर, यशपाल, सेवाराम,अमरजीत सिंह, हेमराज, सिकंदर, कुणाल भगत, विजय कुमार काका, जयपाल,मोहिन्दर भगत, तिलक राज, मोहिन्दरपाल नकोदरिया व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button