जालंधर, 11 नवंबर (कबीर सौंधी) : महानगर पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 लुटेरों की तालाश में छापेमारी की जा रही है। वहीं मामले की जानकारी देते एडीसीपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि जालंधर हाईट्स चौकी इंचार्ज एस.आई सुरजीत सिंह जोड़ा ने टीम के साथ मिलकर तेजधार हथियार से हमला करके बाइक लूटने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एडीसीपी ने बताया कि 31 अक्टूबर को उनकी टीम को शिकायत मिली थी कि देर रात गांव फोलड़ीवाल के पिछले हिस्से में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास दातर से हमला करके बाइक ओर फोन छीनकर 3 लुटेरे फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस लुटेरे पीडित से एक मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन छीनकर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर जालंधर में एफआईआर नंबर 221 दिनांक 04.11.2024 के तहत 304(2), 126 (5), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में उनकी टीम ने मुख्य दोषी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राजा उर्फ राजा राम पुत्र मोहम्मद नुसरत निवासी कलियानपुर, जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी को काबू कर उससे चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेंडर नंबर पीबी08-सीएन-1637 बरामद कर ली गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है।