ताज़ा खबरपंजाब

विधायक बावा हेनरी ने विधानसभा में उठाया था टूटी सड़क का मुद्दा

आखिरकार गहरी नींद से जागी सरकार, लंबा पिंड चौक से झंडू सिंघा की तरफ जाती ओल्ड होशियारपुर रोड का निर्माण कार्य हुआ शुरू

जालंधर, 11 नवंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : लंबा पिंड चौक से झंडू सिंघा की तरफ जाने वाली ओल्ड होशियारपुर रोड का आखिरकार निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मगर इस सड़क का निर्माण केवल 500 मीटर तक ही अभी होगा, जबकि बाकी रहती सड़क का निर्माण अगले साल अप्रैल माह तक होने की उम्मीद है। यह जानकारी देते हुए नार्थ हलके से कांग्रेस पार्टी के विधायक बावा हेनरी ने बताया कि पंजाब की आप सरकार देर से ही सही मगर जागी तो सही, इसके लिए हम सरकार के आभारी हैं। लंबा पिंड चौक से लेकर झंडू सिंघा का रोड तक जाने वाली सड़क काफी देर से क्षतिग्रस्त है, इसका निर्माण कार्य पंजाब की आप सरकार ने शुरू नहीं करवाया था।

इस वजह से यहां से आने जाने वाले लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता था और लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए उन्होंने टूटी सड़क का मुद्दा पंजाब की विधानसभा में पूरे जोर से उठाया था इसके बाद सरकार जागी और इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया। मगर बड़ी हैरानी की बात है कि इस सड़क का निर्माण अभी 500 मीटर तक ही होगा और बाकी रहती सड़क का निर्माण नए साल में अप्रैल माह के बाद पूरा होने की उम्मीद है।

लंबा पिंड चौक से ओल्ड होशियारपुर रोड पिछले करीब 2 सालों से सड़क टूटी हुई थी, जिस कारण यहां से आने जाने वाले राहगीरों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता था। यह सड़क कांगनिवाल झंडू सिंघा, शेखे गांव और आसपास के गांव वालों को जालंधर शहर तक आने का मुख्य मार्ग था और उसके टूटे होने के कारण इन लोगों को काफी परेशानी होती थी।

पीडब्ल्यूडी के एक्शन (xen.) संदीप वर्मा ने बताया कि इस सड़क को बनाने का काम चल रहा है इसमें देरी इसलिए हुई थी बिजली विभाग के द्वारा बिजली के पोल को पीछे करवाया जाना था। अब यह कार्य ठीक तरह से चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button