अंतरराष्ट्रीयअमेरिकाताज़ा खबरराजनीति

डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर बने अमेरिका के राष्ट्रपति

अमेरिका, 06 नवंबर (ब्यूरो) : अमेरिकी चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, पूर्व राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति बनकर सामने आए हैं। अमेरिका में कुल 538 सीटों में से अभी तक डोनाल्ड ट्रंप 248 सीटों पर सफलता हासिल कर चुके हैं, जबकि कमला हैरिस को 214 सीटों पर जीत हासिल हुई है। अभी तक 23 राज्यों में मतगणना की गिनती जारी है जबकि इनमें भी अधिकतर सीटों पर डोनाल्ड ट्रंप ही आगे चल रहे हैं।

उधर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डोनाल्ड ट्रंप की जीत को घोषित कर दिया है और उन्हें जीत की बधाई दी है। इसके अलावा अमेरिका की सबसे बड़े न्यूज़ एजेंसी फॉक्स न्यूज़ द्वारा भी डोनाल्ड ट्रंप की जीत को घोषित कर दिया गया है।

वहीं दूसरी और कमला हैरिस की हार की खबरों से उनके समर्थकों में भारी निराशा पाई जा रही है। कमला हैरिस ने भी अपना संबोधन फिलहाल टाल दिया है। वहीं दूसरी और विश्व की बड़ी घटनाओं पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद इजरायल को पावर मिलेगी और ईरान पर दबाव बढ़ेगा। इसी के साथ लोगों की राय है कि अमेरिका चीन पर भी दबाव बढ़ाने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button