सलमान खान को धमकी देने वाला 24 घंटे में पुलिस ने कर्नाटक से पकड़ा
बेंगलुरु, 05 नवंबर (ब्यूरो) : सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस एक्शन में दिखी। मुंबई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया। सलमान खान को यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप के जरिए सोमवार को मिली थी। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस आरोपी की तलाश में जूटी थी।
सलमान खान के लिए जो धमकी भरा संदेश आया, उसमें काले हिरण के कथित शिकार की घटना के लिए माफी मांगने को भी कहा गया। सोमवार देर रात वर्ली इलाके में स्थित मुंबई यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष को यह धमकी भरा संदेश मिला। पुलिस के अधिकारी ने कहा कि संदेश भेजने वाले ने दावा किया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।
धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हैं तो वे हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में आकर माफी मांगें या पांच करोड़ रुपए दें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे, हमारा गिरोह अब भी सक्रिय है।’
काले हिरण मामले में अभिनेता सलमान खान को विश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिल रही है। बिश्नोई गैंग सलमान खान के बांद्रा इलाके में स्थित घर पर फायरिंग कर चुका हैं। विश्नोई गैंग एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर सरेआम फायरिंग कर जान ले चुका है।