जालंधर 3 अप्रैल (कबीर सौंधी) : बीबी जागीर कौर की ओर से सोमवार के दिन नडाला में 5 अप्रैल को अकाली दल की रैली रखी गई है। यदि इस रैली में प्रशासन के नियमों का पालन नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस रैली में भीड़ के कारण कोविड-19 महामारी फैलने का अधिक डर है। इस रैली को रोका जाना चाहिए। यह कहना है कि हलका भुलत्थ इंचार्ज रणजीत सिंह राणा का। राणा ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हाल ही में जिला कपूरथला में कोरोना महामारी के 67 नए मामले सामने आए है और बीबी जगीर कौर यह सब कुछ जानते हुए भी इस जिले में रैली कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए धार्मिक स्थलों,स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थाओं आदि को भी बंद करवा दिया है। इसके इलावा पंजाब सरकार ने विवाह और पार्टियों में भी 20 व्यक्तियों को ही शामिल होने की इजाजत दी है। राणा ने कहा कि बीबी जागीर कौर ने लॉकडाऊन के दौरान एक भी परिवार को राशन का सामान, दवाएं आदि तक नहीं पहुंचाई। अब जागीर कौर को चुनावी रैलियां याद आ गई हैं। राणा ने मांग की कि इस रैली को रद्द किया जाए। इस अवसर पर अजीत सिंह, रछपाल शर्मा, राकेश कुमार, सुरजीत सिंह और बूटा सिंह आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close