मोगा, 24 अक्तूबर (ब्यूरो) : पंजाब के मोगा में एक बड़ा खुलासा हुआ है। थाना कोट ईसे खां की SHO इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों पर अफीम तस्करों की मदद करने का आरोप लगा है। इस मामले में देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 1 अक्टूबर को पुलिस ने अमरजीत सिंह नामक व्यक्ति से 2 किलो अफीम बरामद की थी। जांच में सामने आया कि अमरजीत के भाइयों से भी 3 किलो अफीम बरामद हुई थी। आरोप है कि SHO अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल, मुंशी गुरप्रीत सिंह और चौकी इंचार्ज बलखंडी ने मिलकर एक मध्यस्थ के जरिए तस्करों से 8 लाख रुपये का सौदा किया और 5 लाख रुपये लेकर उन्हें छोड़ दिया।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। आरोपी पुलिसकर्मियों के पिछले रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने SHO अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल, मुंशी गुरप्रीत सिंह, चौकी इंचार्ज बलखंडी, अफीम तस्कर मनप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।