पटना, 05 अक्तूबर (ब्यूरो) : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड जदयू के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक पटना में हो रही है। इससे पहले एक बड़ा पॉलीटिकल डेवलपमेंट देखने को मिला है।
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की गई है। पटना में सीएम हाउस और जदयू कार्यालय के बीच में इसका बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर के जरिए जदयू के एक नेता ने अपनी यह मांग भारत सरकार के सामने रखी है। आज जदयू की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र पार्टी जनों को दे रहे हैं।
पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने यह पोस्टर लगवाया है जिसमें लिखा गया है कि प्रख्यात समाजवादी और बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाए। पार्टी ने इसके जरिए बड़ी मांग की है। पटना की सड़कों पर लगाए गए ये पोस्टर सुर्खियों में हैं जिसमें नीतीश कुमार का बड़ा सा फोटो लगाकर भारत रत्न देने की मांग की गयी है।