जालंधर, 25 सितंबर (कबीर सौंधी) : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर के एक ईटीओ को फाइनेंस कमिश्नर टैक्ससेशन ने सस्पैंड कर दिया है। उक्त ईटीओ हमेशा से अपनी मनमानी करता रहा है। जिसे लेकर विभाग में लगाचार चर्चा होती रहती है।
जानकारी के मुताबिक फाइनेंस कमिश्नर टैक्ससेशन कृष्ण कुमार की मीटिंग में गैर- हाजिर होने पर ईटीओ जालंधर-2 जतिंदर वालिया को सस्पेंड कर दिया गया। जीएसटी भवन में हुई मीटिंग में ईटीओ नहीं पहुंचा था। जिक्रयोग है की इससे पहले भी जतिंदर वालिया विभागीय कार्रवाई के शिकार हो चुके है।
कृष्ण कुमार लगातार सुर्खियों में
फाइनेंस कमिश्नर टैक्ससेशन कृष्ण कुमार पदभार संभालने के बाद पहली बार जालंधर में मीटिंग करने आए। वे अपने सख्त फैसलों के चलते लगातार सुखियों में रहते है। गौरतलब है कि इससे पहले कृष कुमार एजुकेशन डिपार्टमेंट में कई बड़े बदलावों को लेकर चर्चा में रहे थे।