Uncategorized

19 सितंबर से 25 तक जालंधर की पावन धरती पर इंद्रेश महाराज के मुखारविंद से दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व आज शाम भव्य कलश यात्रा प्रभु श्री राम चौक से कथा स्थल तक

जालंधर, 17 सितंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति द्वारा पंजाब में पहली बार जालंधर की धरा पर इंद्रेश महाराज के मुखारविंद से दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन साईदास स्कूल की ग्राऊंड में किया जा रही है। कथा को लेकर समिति की तरफ से तैयारिया पूर्ण रुप से कर ली गई है। कथा से पहले आज 18 सितंबर को श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति की तरफ से विशाल कलश यात्रा प्रभु श्री राम (कंपनी बाग) चौक से शाम 5:00 बजे प्रारंभ होगी जो कि भगवान वाल्मीकि चौक, बस्ती अड्डा, सब्जी मंडी, पटेल चौक से होती हुई साईं दास स्कूल ग्राउंड तक जाएगी।

इस कलश यात्रा में लगभग 1100 स्त्रियां सिर पर कलश उठाकर और 500 पुरुष हाथ में झंडे लेकर अपना योगदान देंगे। इस भव्य आयोजन के मुख्य सेवादार संजीव वर्मा ने बताया कि श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति की ओर से दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19 सितंबर से 25 सितंबर तक साईं दास ग्राउंड पटेल चौक में होगा। 19 सितंबर से शुरू हो रही इस विशाल श्रीमद् भागवत कथा को विश्व विख्यात पावन संतों का सानिध्य प्राप्त होगा और कथा के दौरान इन दिनों लंगर की सेवा निभाई जाएगी।

कथा स्थल में लगाया गया वाटर फ्रूफ पंडाल पुरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है और इसमे लगाई गई डैकोरेशन देखने योग्य होगी। यह कथा इंद्रेश महाराज के मुखारविंद से होगी। इस मौके पर संजीव वर्मा, मेजर अरोड़ा, गौरव भल्ला, विशाल चौधरी, ईशु महेंद्र, गौरव कत्याल, राहुल महेंद्रु, अशोक सहदेव, कृष्ण गोपाल बेदी, पवन वारने, पार्थ सारथी, मनी कनौजिया, राकेश ठाकुर, रोहित वाधवा, अमित वर्मा, अभिषेक वर्मा, निश्चय वर्मा, एडवोकेट रवीश मल्होत्ना , एडवोकेट कमलजीत मल्होत्ना, संजय आनंद, मनजीत वर्मा, हर्ष शर्मा शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button