जालंधर, 16 सितंबर (कबीर सौंधी) : जालंधर के कुछ ट्रैवल एजैंट बेलगाम होते जा रहे हैं। विदेश भेजने के नाम पर ये ट्रैवल एजेंट लोगों को तो ठग ही रहे हैं, पैसे वापस मांगने पर अपने बाउंसरों से उन्हें पिटवाते भी हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं।
जालंधर की छोटी बारादरी में पिछले दिनों किसानों ने एक ट्रैवल एजैंट के दफ्तर को घेरकर प्रदर्शन किया था। उसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की बजाए समझौता करवा दिया। अब खबर आ रही है कि इसी इलाके में एक ट्रैवल एजेंट ने अपने ही क्लाइंट को अपने बाउंसरों से बुरी तरह पिटवा दिया।
पैसे लेकर विदेश न भेजने का आरोप
बताया जा रहा है कि वह क्लाइंट ट्रेवल एजेंट से अपने पैसे वापिस मांगने गया था। ये मामला जालंधर की छोटी बारादरी पार्ट टू में बीबा फैशन वाली इमारत के पास स्थित एक ट्रैवल एजैंट का है। इस एजेंट के ऊपर पैसे लेकर विदेश न भेजने का आरोप है। बताया जा रहा है कि बाद में इस मामले को पैसे देकर रफा-दफा कर दिया था।
पीड़ित व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने इस एजैंट के पास एक व्यक्ति ने विदेश जाने के लिए अप्लाई किया हुआ था, जिसके लिए उसने लाखों रुपए भी एजैंट को दे दिए थे। लेकिन उसके बाद एजेंट ने न तो विदेश भेजा और न ही उसके पैसे लौटा रहा था।
बाउंसरों से बुरी तरह पिटवाया
जब क्लाइंट अपने पैसे वापस लेने के लिए एजैंट के ऑफिस आया तो एजैंट ने पहले तो गाली-गलौज शुरू कर दी और बाद में अपने बाउंसरों से क्लाइंट व उसके साथ आए लोगों को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद एजेंट ने फॉरच्यूर्न गाड़ी निकाली और क्लाइंट व उसके साथियों को जबरी गाड़ी मे डाल कहीं ले गया।