उत्तर प्रदेशताज़ा खबरहादसा

साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्रियों घायल

कानपुर, 17 अगस्त (ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। बनारस से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर-भरतपुर रेल खंड में पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यह घटना तब हुई जब ट्रेन कानपुर से झांसी के लिए रवाना हुई थी। सूचना पर रेलवे के जवान मौके पर पहुंच गए और राहत और बचाव के कार्य में जुट गए। घटना के बाद कई गाड़ियों के रूट बदल दिए गए हैं। रेल प्रशासन ने इमरजेंसी नंबर के साथ-साथ ट्रेनों के रूट की भी जानकारी दी है। तो आज घर से ट्रेन पकड़ने के लिए निकल रहे हों, तो ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें।

रेलवे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस से अहमदाबाद जाने वाली) का झांसी मंडल में आने वाले कानपुर-भीमसेन के गोविंदपुरी स्टेशन के पास तड़के सुबह 2:30 बजे बेपटरी हो गई। रेलवे ने बताया कि इसमें किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है और ना ही किसी के घायल होने की सूचना है। वहीं, घटना के बाद ड्राइवर ने बताया कि अचानक बड़ा (बोल्डर) पत्थर इंजन से टकरा गया, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड (आगे वाला हिस्सा) बुरी तरह से डैमेज हो गया।

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए हैं। यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है। वहीं, रेलवे के सीनियर दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए है। अधिकारी नियंत्रण कार्यालय से घटना का ब्यौरा ले रहे हैं। दुर्घटना स्थल पर रिलीफ ट्रेन पहुंचने वाली है।

वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी-अमदावाद) का इंजन आज तड़के 2:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीन से टकराकर पटरी से उतर गया। तेजी से टकराने के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं। आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस पर काम कर रहे हैं। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।’

इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं :

प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353,

कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015,

मिर्जापुर: 054422200097,

इटावा: 7525001249,

टूंडला: 7392959702,

अहमदाबाद: 07922113977,

बनारस सिटी: 8303994411,

गोरखपुर: 0551-2208088,

इसके अलावा झांसी रेल मंडल के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन: 0510-2440787 और 0510-2440790

उरई: 05162-252206,

बांदा: 05192-227543,

ललितपुर जंक्शन: 07897992404

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button