जंडियाला गुरु, 30 मार्च (कंवलजीत सिंह) : पुलिस को दी गई शिकायत में मनजीत कौर निवासी गांव रसुलपुर कलां ने बताया कि उसका बेटा वरिंदर सिंह उम्र करीब 23 वर्ष और जगतार सिंह उम्र करीब 20 वर्ष जो कि स्कूल के मैदान में 10 मार्च 2021 को खेल कर वापिस आ रहे थे कि रास्ता रोककर सरपंच का भाई बलविंदर सिंह उर्फ भिंदा और उसके परिवार के कई मेंबर ने उसके सिर में तेज़धार हथियार से सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से ज़ख़्मी कर दिया। उसी जगह पर सरपंच बलजिंदर सिंह उर्फ पाली अपने परिवार समेत व्ही आ गया। उन्होंने ने सभी ने मिलकर हथियारों के बल पर जिनमे वह पिस्तौल और राइफल घर से लेकर आए थे।उन्होंने ने परिवार को उत्साहित करते हुए कहा कि इनका काम तमाम कर दो ।उसका बेटा जो ज़ख़्मी हालत में था जान बचाने के लिए घर को भागा तो ,सरपंच और उसका भाई गोलियां चलाते हुए उसके घर की तरफ आए ।उसने बताया कि उसके बेटे ने बड़ी मुश्किल से छुपकर अपनी जान बचाई ।पीड़ित ने इसकी एस एस पी देहाती अमृतसर को दी ।इसके इलावा पीड़िता ने कहा कि पुलिस चौकी नवां पिंड को देने गए तो उन्होंने ने शिकायत नही ली जो मजबूरन एस एस पी देहाती अमृतसर को दी ।
डीएसपी जंडियाला गुरु सुखविंदर सिंह से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह इसकी जांच मेडिकल रिपोर्ट और दोनों पार्टियों से बातचीत करके मौकावारदात पर जाकर जांच पड़ताल करने के बाद जो बनती कार्रवाई होगी वह करेंगे। इस मामले को लेकर जब गांव के सरपंच बलविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कोई फायर नही किया जबकि तस्वीरें कुछ और बयान करती हैं।