जालंधर, 30 जुलाई (कबीर सौंधी) : एसएएस नगर सीट से आप विधायक कुलवंत सिंह की रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाने में 150 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी की धाराओं में ये एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं इस मामले को लेकर आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली का बयान सामने आया है।
उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहाकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विधायकों को हीरा कहते थे। लेकिन अब वहीं हीरों पर ठगी के आरोप में केस दर्ज हो रहे है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह ठगी के मामले में एफआईआर कोर्ट के आदेश पर हुई है। उन्होंने कहा कि करोड़ो रुपए की ठगी के मामले में अब विधायक को इस्तीफा दे देना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर भाजपा के पूर्व राज्यसभा सासंद श्वेत मलिक के बटाला में प्रेस वार्ता के दौरान आतंकी हमलों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सुखविदंर कोटली ने कहा कि वह उनके बयान की सख्त शब्दों में निंदा करते है। उन्होंने कहा कि श्वेत मलिक अच्छे नेता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि ऐसे विवादित बयान दे रहे है। कोटली ने कहा कि बॉर्डर हमारे जवान शहीद हो रहे है। आए दिन आतंकी हमले की खबरें सामने आ रही है और श्वेत मलिक का कहना है कि ऐसी छोटी घटनाएं होती रहती है। कोटली ने कहा कि इस मामले में श्वेत मलिक माफी मांगनी चाहिए।