ताज़ा खबरपंजाब

चीनी मिल में लगने जा रहे CNG प्लांट को लेकर Congress MLA कोटली ने DC को दी चेतावनी

जालंधर, 26 जुलाई (कबीर सौंधी) : किसान जत्थेबंदियों और इलाका निवासियों के साथ आज कांग्रेस आदमपुर से विधायक सुखविंदर कोटली डीसी दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने भोगपुर में चीनी मिल में लगाए जाने वाले सीएनजी प्लाट का विरोध किया। इस दौरान विधायक कोटली ने मिल में लगने वाले सीएनजी प्लाट को लेकर डीसी को चेतावनी दी है। कोटली ने कहा कि अगर यहां लगने वाले सीएनजी प्लाट को बंद नहीं करवाया गया तो वह धरना लगाने को मजबूर होंगे। इस दौरान विधायक कोटली ने कहा कि भोगपुर चीनी मिल में एक सीएनजी प्लाट लगने जा रहा है। ऐसे में आदमपुर से कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने कहा कि उन्होंने नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन का पिछले दिनों स्टेटमेंट पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा कि जालंधर का कूड़ा है उसे भोगपुर मिल के अंदर ले जाकर उसे रिसाइकिल करके उससे सीएनजी गैस तैयार की जाएंगी।

कोटली का कहना है कि इस प्रोजैक्ट को लेकर सरकार के साथ कोई भी समझौता नहीं हुआ है और ना ही कोई एमओआई साइन हुआ है। कोटली का आरोप है कि जालंधर नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन लोगों को गुमराह करके भोगपुर मिल में निजी सीएनजी कंपनी का कब्जा करवाना चाहते है। जिसके चलते आज उनके, किसान जत्थेबंदियों और इलाका निवासियों द्वारा डीसी साहिब को मांग पत्र दिया जा रहा है। उन्होंन कहा कि काफी दिनों से भोगपुर में इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। कोटली ने कहाकि उन्होंने खुद अधिकारियों से बात करनी चाही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। कोटली ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि आज ही डीसी साहिब उनका मांग पत्र स्वीकार करें। इस दौरान वहां पर अवैध तरीके से चल रहे काम को बंद करवाया जाए।

कोटली ने कहा कि अगर डीसी साहिब ने इस मामले में एक्शन नहीं लिया तो वह खुद वहां जाकर रुकवाने की हिम्मत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई अनहोनी घटना होती है तो इसके जिम्मेदार डीसी और सीएनजी प्लाट वाले होंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। कोटली ने कहा कि वह चाहते है कि इस मसले को मिल बैठकर सुलझाया जाए और डीसी साहिब दफ्तर में आकर उनका मांग पत्र स्वीकार करें। कोटली ने कहा कि फिर सुनने को मिलता है कि पार्टी के कुछ नेता राजनीतिक चमकाने के लिए यह काम कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button