ताज़ा खबरदिल्लीपंजाबराजनीति

ख़ालिस्तान समर्थक MP अमृतपाल के पक्ष में बयान पर बुरे फंसे सांसद चन्नी : कांग्रेस लीडरशिप ने किया किनारा, कहा – ये चन्नी का व्यक्तिगत विचार, ना की कांग्रेस का

जालंधर, 26 जुलाई (कबीर सौंधी) : विवादित बयानों से चोली-दामन का साथ रखने वाले जालंधर से कांग्रेस सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अब लोकसभा में खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल के पक्ष में दिए गए बयानों के बाद बुरी तरह फंसते हुए नजर आ रहे हैं। उनके उक्त बयान पर कांग्रेस की ही वरिष्ठ लीडरशिप द्वारा किनारा कर लिया गया है और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने खुद भी इस पर चुप्पी साध ली है। बता दें कि पंजाब में पहले से ही कांग्रेस में कलह चल रही है। ऐसे में सांसद चन्नी द्वारा दिए गए बयान को उक्त कलह से जोड़कर भी देखा जा रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश द्वारा कल यानी गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई। जिसमें उन्होंने लिखा कि “अमृतपाल सिंह पर सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं और किसी भी तरह से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थिति को नहीं दर्शाते हैं।”

जयराम रमेश द्वारा दिए गए इस बयान पर पंजाब में सियासत गरमा गई है। जयराम रमेश द्वारा दिए गए बयान के बाद सांसद चन्नी अपनी ही पार्टी में अलग-थलग होते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि पार्टी ने अमृतपाल को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। न्यूज़ लिंकर्स द्वारा कल इसे प्रमुखता से प्रकाशित भी किया गया था।

बता दे की पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने गुरुवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी आपातकाल को जिम्मेदार ठहराती है। लेकिन देश में अभी भी अघोषित आपातकाल लागू है। उन्होंने कहा कि यह एक आपातकालीन स्थिति है कि 20 लाख लोगों द्वारा चुने गए सांसद पर NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है और जेल में डाल दिया गया। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम नहीं है। बता दे की जिस सांसद अमृतपाल के पक्ष में चन्नी ने अक्रामक शैली में बयानबाजी की वह कट्टर खालिस्तान समर्थक है व देश में अराजकता व आंतकी गतिविधिया फैलाने के आरोपों में NSA के तहत साथियों सहित असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। सांसद चन्नी ने सदन में मूसेवाला, अमृतपाल और किसानों का अहम मुद्दा चंद शब्दों में उठाया। चन्नी ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल है। गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उनका परिवार आज भी न्याय के लिए भटक रहा है। बहरहाल ये पहली बार नहीं हुआ है कि कांग्रेस के लीडरशिप द्वारा चन्नी के बयान पर किनारा किया है। चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पहले भी कई बार विवादित बयान दिए गए हैं।

 

1. लोकसभा चुनाव के दौरान चन्नी ने एक बयान दिया था कि पुंछ में हुआ हमला बीजेपी का स्टंट है। मगर फिर उन्होंने अपने उक्त बयान पर स्पष्टीकरण जारी किया था।

2. लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट न मिलने पर चौधरी परिवार द्वारा चन्नी का खुलकर विरोध किया गया था। इस दौरान फिल्लौर से विधायक बिक्रमजीत सिंह चौधरी के हलके में चन्नी के कुछ आपत्तिजनक पोस्टर वायरल हो गए थे। जिसमें वह एक महिला के पीछे से उंगली उठाकर छेड़ते हुए नजर आ रहे थे।

3. लोकसभा चुनाव के दौरान अकाली दल की वरिष्ठ नेत्री बीबी जागीर कौर की ठोढ़ी को छूते हुए का चन्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था। बता दें कि नामांकन भरने के दौरान उक्त घटनाक्रम हुआ था, मगर बाद में चन्नी ने वीडियो जारी कर स्पष्टीकरण दिया था।

4. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करते में चन्नी ने एक बयान दिया था कि उनकी सरकार अगर सत्ता में आती है तो वह पाकिस्तान बॉर्डर खोलेंगे। जिससे ड्रेड हो सके।

5. इससे पहले चन्नी मीटू केस में भी फंस चुके हैं। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता वाली कांग्रेस की सरकार के दौरान चन्नी ने एक महिला आईएएस अधिकारी को अश्लील मैसेज भेज दिया था। जिसके बाद उन्होंने उक्त मैसेज को लेकर माफी भी मांगी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button