सिरमौर, 11 जुलाई (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसंघ ने राष्ट्रीय स्तर की बड़ी कंपनियों द्वारा डेयरी उत्पादों में की गई वृद्धि के बाद अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड का सेल दूध में दो रुपए प्रतिलीटर की वृद्धि हुई है, जिसके बाद मिल्कफेड का दूध कांउटरों पर 51 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है। इससे पूर्व मिल्कफेड का दूध 49 रुपए प्रतिलीटर के रेट से बिक रहा था। बढ़ी कीमतें विगत जून माह के आखिरी सप्ताह से लागू हो चुकी हैं। मिल्कफेड का हिम देशी घी भी अब सीधे पचास रुपए महंगा हुआ है।
हिम घी कीमतें एक लीटर की 620 से बढक़र 670 रुपए हुई है। मिल्कफेड द्वारा शुद्ध दूध व घी का उत्पादन किया जाता है। प्रदेश भर में मिल्कफेड के उत्पादों की मांग शुद्धता की दृष्टि से रहती है। उधर, प्रदेश सरकार द्वारा दूध की खरीद रेट में वृद्धि के बाद मिल्कफेड की दुग्ध अभिशीतन ईकाइयों में भी दूध की आपूर्ति में इजाफा दर्ज हुआ है। अकेले जिला सिरमौर के दुग्ध अभिशीतन केंद्रों की बात करें, तो यहां पर सरकार द्वारा दूध की खरीद मूल्य में वृद्धि के निर्णय के बाद 800 लीटर की वृद्धि हुई है।
मिल्कफेड के उत्पादों में वृद्धि राष्ट्रीय स्तर की अमूल जैसी बड़ी कंपनियों के रेट बढने के बाद की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा भी दुग्ध उत्पादकों को दूध के बढ़े रेट दिए जा रहें हैं, जिसके बाद दुग्ध अभिशीतन ईकाइयों में दूध की सप्लाई बढ़ी है। किसानों तथा दूध उत्पादकों को प्रतिमाह व 15 दिन के भीतर ही दूध का भुगतान किया जा रहा है। मिल्कफेड द्वारा गाय का दूध दुग्ध उत्पादकों से 30.50 रुपए प्रतिलीटर से लेकर 47 रुपए प्रतिलीटर तक एसएनएफ के अनुसार खरीदा जा रहा है।