ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

राकेश राठौर ने संभाली मंडल 11 में शीतल अंगूराल के चुनाव प्रचार की कमान

जालंधर, 02 जुलाई (कबीर सौंधी) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने मंडल नंबर 11 के इंचार्ज होने के नाते वेस्ट विधानसभा के उप चुनाव की चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए शीतल अंगुराल के पक्ष में मंडल नंबर 11 में पढ़ते स्थानीय कोट सदिक मे घर-घर जाकर शीतल अंगूरल के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की उनके साथ मंडल नंबर 11 के कन्वीनर राजीव ढींगरा,जिला उपाध्यक्ष दर्शन भगत, भी मौजूद थे।

शीतल अंगुराल हक में चुनाव प्रचार करते हुए राकेश राठौर ने कहा कि केवल भाजपा ही पूरे देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जालंधर के लोगों को सुरक्षा की सुविधा दे सकती है और हम सभी के उज्जवल भविष्य को धरातल पर लागू कर सकती है। राठौर ने कहा वेस्ट विधानसभा के उपचुनाव में इस बार भाजपा को विजय का परचम लहराने से कोई नहीं रोक सकता और आम आदमी पार्टी की घटिया कारगुजारी को देखते हुए पंजाब के लोगों को केवल भाजपा में ही अपना भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में अराजकता पूरे जोरों पर चल रही है तथा हर पंजाबी अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह गहन चिंतन में डूबा हुआ है पंजाब के लोग डरे हुए हैं और सहमे हुए हैं।

राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पंजाब में अमन और शांति स्थापित कर सकती है।राठौर ने कहा कि क्या आज पंजाब में नशा कम हुआ है बल्कि पहले से भी कई गुना बढ़ चुका है और पंजाब का युवा आज नशे के दलदल में गिरता जा रहा है और रोज कहीं ना कहीं पंजाब में युवा वर्ग नशे के कारण मौत की ग्रास में समा रहा हैं जिसकी तरफ पंजाब सरकार का कोई ध्यान नहीं।आज जालंधर की सड़कों का बुरा हाल है सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गढो में सड़के दिख रही हैं।

गंदगी चारों ओर बुरी तरह फैली हुई है आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो महिलाओं को हजार रुपए देने का वादा कर सत्ता में आए थे वह भी पूरा नहीं किया पंजाब की मां और बहनों का ₹25000 से भी ज्यादा का बकाया पंजाब सरकार की तरफ खड़ा हो चुका है उन्होंने स्थानीय निवासियों को यह अपील की कि वह खुद तो भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगूरल के पक्ष में वोट डालें बल्कि अपने सभी रिश्तेदार सगे संबंधियों को भी 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करें और जालंधर को विकास की रफ्तार को देश के विकास की रफ्तार के साथ मिलाये। इस डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित अजय ठाकुर ,मोहित, भोला कुशवाहा, दिनेश बबलू, राजू ठाकुर, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button