जालंधर, 27 जून (कबीर सौंधी) : जालंधर वैस्ट उप-चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियों तेज़ होती दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि अकाली दल ने आज आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवार बीबी सुरजीत कौर को समर्थन ना देने का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ में अकाली दल की हुई प्रैस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ अकाली नेता डा. दलजीत सिंह चीमा और अकाली दल विधायक डा. सुखविंदर सुक्खी ने इसकी जानकारी दी है। इस दौरान डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि शिअद का बसपा के साथ गठबंधन है और जालंधर वैस्ट में उन्हीं का समर्थन किया जाएगा। डा. चीमा ने कहा कि बीबी जागीर कौर और पूर्व अकाली विधायक गुरप्रीत सिंह वडाला ने पार्टी से पूछे बिना बीबी सुरजीत कौर को उम्मीदवार बनाया है, ऐसे में हम उक्त उप-चुनाव में बीबी सुरजीत कौर का समर्थन नहीं करेंगे। डा. चीमा ने आरोप लगाया है कि बीबी जगीर कौर और वडाला ने बीबी सुरजीत कौर को जानबूझ कर चुनावी मैदान में उतारा क्योकि वह गरीब परिवार के हैं। डा. चीमा ने कहा कि उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि बीबी सुरजीत कौर यह चुनाव कैसे लड़ेंगी और उनकी आर्थिक मदद तक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जबकि सुरजीत कौर भी जानती थी कि उनका नॉमिनेशन कभी भी वापस लिया जा सकता है।
डा. चीमा ने बताया कि अकाली दल बुधवार शाम नॉमिनेशन वापस लेने और बसपा को समर्थन देने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचा भी था, लेकिन समय निकल जाने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। डा. चीमा ने यह भी आरोप लगाया कि विरोध जता रहे सदस्यों ने जानबूझ कर पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल का नाम खराब करने के लिए यह कदम उठाया क्योकि उनकी मंशा थी कि अकाली दल दोबारा से बुरी हार का सामना करे और पार्टी प्रधान का नाम खराब हो। उन्होंने कहा कि पार्टी का विरोध करने वाले नेता लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और पार्टी प्रधान बदलने की बात सामने रख रहे हैं, लेकिन साथ ही यह भी कह रहे हैं कि उनमें से किसी को पार्टी प्रधान नहीं बनना, अगर उन्हें पार्टी प्रधान नहीं बनना तो किस बात का विरोध किया जा रहा है। वही सिलेक्शन कमेटी के सदस्य व अकाली दल विधायक डा. सुखविंदर सुक्खी ने बताया कि जिस दिन जालंधर में चयन कमेटी की बैठक हो रही थी, तभी सुखबीर बादल का बीबी जगीर कौर को फोन आ गया था, जिसमें सुखबीर बादल ने स्पष्ट कर दिया था कि जालंधर वैस्ट सीट बसपा की है और अकाली दल उन्हें ही समर्थन करेगी।
बीबी सुरजीत कौर ने जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण पर लगाए गंभीर आरोप
इसी बीच बीबी सुरजीत कौर ने जालंधर में प्रैस कांफ्रेंस करके शिअद जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीबी सुरजीत कौर ने कहा कि बुधवार को नोमिनेश वापस लेने की तारीख थी और इस दौरान 2.45 बजे मन्नण ने रिटर्निंग अफसर को पत्र लिखकर उनका नोमिनेशन वापस लेने के लिए कहा, लेकिन उस पर साइन नहीं थे। बीबी सुरजीत कौर ने कहा कि किसी ने उस पर फर्जी साइन कर दिए। उन्होंने कहा कि यह साइन मन्नण ने किए या फिर किसी और ने, इस बारे कुछ नहीं पता है। बीबी सुरजीत कौर ने बताया कि उस पत्र में लिखा था कि, “सुरजीत कौर अपना नोमिनेशन वापस लेती है और सारी पॉवर कुलवंत सिंह मन्नण को सौंपती है।” उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस में शिकायत भी दी जाएगी। वही यूथ अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखमिंदर सिंह राजपाल ने बताया कि पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने जालंधर वैस्ट उप- चुनाव के लिए उम्मीदवार की जिम्मेदारी महिंदर सिंह के.पी, गुरप्रताप सिंह वडाला व बीबी जगीर कौर को सौंपी थी, जिसके बाद उन्होंने जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी बीबी सुरजीत कौर को टिकट दी। उन्होंने कहा कि अगर बीबी जगीर कौर व गुरप्रताप सिंह वडाला ने पार्टी के खिलाफ बगावत की है तो बीबी सुरजीत कौर से समर्थन वापस क्यों लिया गया, जोकि बहुत गलत बात है। बीबी सुरजीत कौर ने अपने एक बयान में सांसद सरबजीत सिंह खालसा, सांसद अमृतपाल और सिमरनजीत सिंह मान से समर्थन मांगने की बात कही है। बीबी सुरजीत कौर का कहना है कि वह जल्द ही दोनों के परिवारों से मिलेंगी।
सीएम मान ने सुखबीर बादल पर कसा तंज
जालंधर वैस्ट उप-चुनाव में शिअद द्वारा बसपा को समर्थन दिए जाने पर सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल को तंज कसा है।
सीएम मान ने ट्वीट करके कहा है कि अकाली दल बादल की हालत देखो…. तकड़ी किसी और उम्मीदवार के पास…. सुखबीर बादल किसी अन्य के हक में……. लोगों को भेड़- बकरियां समझ रखा है इन्होंने…… सुखबीर बादल जी आप बसपा के हक में जालंधर रैलियां करोगे .??? बिल्कुल भी नहीं…. रब्ब बड़ा बलवान है।