36 घण्टे से बिजली गुल
लोगो को दो दिन से नही मिला पानी
गर्मी से परेशान हुए बच्चे व बुजुर्ग
किसी नेता ने ना पूछा जनता का हाल
जालंधर, 17 जून (कबीर सौंधी) : जालंधर के लधेवाली के नजदीक न्यू बेअंत नगर क्षेत्र में पिछले 36 घण्टे से बंद हुई लाइट के कारण पूरे क्षेत्र में त्राहि त्राहि के लोगों में मची हुई है। पिछली दो रातों से लाइट बंद रहने के कारण लोगों के गर्मी में पसीने छूट चुके है।वहीं छोटे-छोटे बच्चे गर्मी से बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है।
बता दे कि न्यू बेअंत नगर एरिया में बिजली की दिक्कत रोजाना ही बढ़ती जा रही है लोगों की नाराजगी इतनी बढ़ चुकी है कि लोग बिजली विभाग के अधिकारियों को कोसते नजर आ रहे है।
क्षेत्र निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर पर लोड बहुत ज्यादा है इसके समाधान हेतू बिजली विभाग को नए ट्रांसफार्मर लगाने की जरुरत है ।
जिसकी डिमांड लोग पिछले काफी समय से करते रहे है लेकिन विभाग के अधिकारियों ने लोगों की समस्या को अनसुना कर रखा है।
बीते 36 घण्टों दो बार बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आ कर जली हुई तार को बदला लेकिन अभी मात्र 10 मिंट में दोबारा से जल गई। जिससे विभाग का नुक्सान हो चुका उच्च अधिकारियों को विशेष तौर पर ध्यान हुए इस समस्या का कोई पक्का समाधान करना चाहिए।
36 घण्टे बीत चुके लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई। विभाग के अधिकारियों से लोग फ़ोन पर सम्पर्क करने में जुटे है। लाइट न होने के कारण पानी की भी समस्या भी पैदा हो गई है।