ताज़ा खबरमध्य प्रदेश

बड़ा हादसा ; ड्राइवर की लापरवाही के कारण हाईवे पर Bridge से गिरी बस, 2 की मौत व 40 घायल

मध्य प्रदेश, 21 मई (ब्यूरो) : मध्य प्रदेश के राजगढ़ में देर रात आगरा-मुंबई हाईवे पर एक बस हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. 40 यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं। इंदौर से गुना जा रही बस रात करीब सवा एक बजे पचोर इलाके में अनियंत्रित होकर ब्रिज से नीचे गिर गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पचोर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। थाना प्रभारी ने फिर ट्रैक्टर ट्रॉलियो से घायलों को पचोर अस्पताल पहुंचाया। क्योंकि उस समय एंबुलेंस वहां नहीं पहुंच पाई थी और घायलों को इलाज की सख्त जरूरत थी।

 

जानकारी के मुताबिक, बालाजी बस सर्विस की बस क्रमांक UP-78-GT-3394 आगरा-मुंबई हाईवे पर पचोर के पास पुलिया से नीचे जा गिरी। इससे दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 40 घायल हो गए। बस में करीब 55 यात्री सवार थे। 40 घायलों में से 17 को शाजापुर और 5 को इंदौर रेफर किया गया है।

 

घटना के बाद से ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस बस मालिक से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि बस इंदौर में तीन इमली बस स्टैंड से रवाना हुई थी। बस चालक नशे की हालत में था और तेजगति के कारण हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस की टीम ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही दोनों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button