ताज़ा खबरमहाराष्ट्र

पुणे सड़क हादसे में पुलिस का एक्शन ; नाबालिग आरोपी के पिता को लिया हिरासत में, आरोपी की कार से टक्कर के कारण 2 इंजीनियरों की गई जान

पुणे, 21 मई (ब्यूरो) : पुणे सड़क हादसे में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए नाबालिग के पिता को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, नाबालिक युवक ने पोर्शे कार से रविवार देर रात करीब 2.30 बजे हुए हादसे में मध्य प्रदेश के रहने वाले दो इंजीनियर्स को रौंद दिया था जिससे उनकी मौत हो गई। पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने जानकारी दी है कि आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल को मंगलवार सुबह संभाजीनगर से हिरासत में लिया गया है। खबर है कि आरोपी का पिता पुणे शहर का जाना-माना बिल्डर है। हाल ही में उसने एक होटल का निर्माण किया है और एक क्लब भी चलाता है।

इससे पहले जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड यानी JJB ने इस घटना में शामिल नाबालिग को हादसे पर निबंध लिखने जैसी शर्तों पर जमानत दे दी थी। खास बात है कि पुलिस ने पहले ही इस मामले को वयस्क के तौर पर चलाए जाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

इस हादसे में 24 वर्षीय अनीस अवधिया और 24 साल की ही अश्विनी कोस्टा ने जान गंवा दी है। युवक और युवती मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में नौकरी करते थे। दोनों पेशे से इंजीनियर थे। FIR के मुताबिक, दोनों जैसे ही कल्याणीनगर जंक्शन पर पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार पोर्शे कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों ही सड़क पर गिर गए और मौके पर मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button