जालंधर, 20 मई (कबीर सौंधी) : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी के नेतृत्व में लक्ष्मीपुरा में रैली का आयोजन किया गया।इस रैली में जनता को सम्बोदित करते हुए हैनरी ने कहा की देश और प्रदेश में जो वायदे करके भाजपा और आम आदमी पार्टी सरकार सत्ता में आई थी, वो वायदे पूरे नहीं हुए जिससे देश का नौकरीपेशा और व्यपारी वर्ग परेशान हैं । उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और केजरीवाल के काम करने के तौर-तरीकों ने राज्य को बड़ा नुक्सान पहुंचाया है।
हैनरी ने कहा पंजाब का उद्योग राज्य से बाहर जा रहा है, अगर उद्योग ही राज्य में नहीं रहेंगे तो फिर राज्य के आर्थिक हालात कैसे ठीक रहेंगे। हर आए नए दिन नौकरीपेशा वर्ग आप सरकार के विरोध में धरने लगा रहा है दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का जीना मुहाल कर दिया है एक तरफ देश का किसान इन्साफ के लिए सड़को पर बैठा है दूसरी तरफ मोदी सरकार पेट्रोल,डीज़ल और रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर गरीब के मुँह से दो वक्त की रोटी छीन रही है। जिन्होंने अपनी गलत नीतियों से देश को बेरोजगारी और महंगाई देने के बाद अब कॉरपोरेट को खुश करने के लिए अन्नदाता को दांव पर लगा दिया।
अंत हैनरी ने जनता से यह अपील की वह अपना एक एक वोट चरणजीत चन्नी के दें तांकि वह शहर के रुके हुए कार्य करवाए और व्यपारियों के हकों की आवाज़ संसद तक पहुंचाए। इस रैली में चौधरी राम कुमार,पूर्व पार्षद पति कुलदीप भुललर, सुबाष अग्गरवाल,महावीर गर्ग,अरुण पूरी,आशु सिंगला,नीटा विकासपुरी, प्रो छतरपाल,रमन चुर्रा,सौरव बांसल,राम कुमार,जतिंदर, राजन गुप्ता,रितेश गुप्ता,अजय आनंद,मनोज आनंद,डॉ कमलजीत सिंह,अरुण कपूर,मदन,आशीष मित्तल,विजय बांसल,करण मुरगई,वैभव सिंगला,पियूष सिंगला,सुरिंदर बांसल,राजेश गोयल,नितिन बांसल,जगदीश बांसल,पुनीत,सन्नी सिंगला,अंकुर सिंगला,राम कुमार बांसल,सतपाल बिंद्रा आदि भारी संख्या में मौजूद थे।