राजस्थान, 19 मई (ब्यूरो) : राजस्थान के करौली में पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी करौली महिला थाने का मुख्य वांटेड अपराधी है। वह बीते दो महीने से फरार चल रहा था। पुलिस की लगातार दबिश के कारण वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर लुकाछुपी कर रहा था। महिला थाने की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी पर करौली एसपी ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. करौली महिला थाना अधिकारी मंजू फौजदार ने बताया कि सदर करौली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने 22 मार्च को अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की और लड़की को 4 घंटे के अंदर दस्तयाब कर लिया। पुलिस का कहना है कि उसी समय से आरोपी अनिल मीना फरार चल रहा था। उसकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गईं। आरोपी के गांव भांवरा थाना बामनवास के साथ ही रिश्तेदारी व संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
साइबर सेल से मदद ली गई। आरोपी ने तकनीकी माध्यमों से दूरी बनाए रखी. अब पुलिस ने 27 वर्षीय आरोपी अनिल मीना निवासी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को सलेमपुर बस स्टैंड थाना कुडगांव से पकड़ा। जिसे जांच के लिए डीएसपी अनुज शुभम के सामने पेश किया। डीएसपी ने जांच के बाद पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है। मामले में एक अन्य आरोपी आशीष मीणा की तलाश की जा रही है।