बठिंडा, 17 मई (सुरेश रहेजा) : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान से पूछा कि वह बताएं कि वह पंजाबी नौजवानों को सरकारी नौकरियां न देकर हरियाणा और राजस्थान के बाहरी लोगों को क्यों दे रहे हैं?
सरदूलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में जनसभाओं को संबोधित करते हुए बीबा बादल ने कहा,‘‘ भगवंत मान जानबूझकर राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों से वंचित कर रहे हैं और बाहरी लोगों को दे रहे हैं, क्योंकि केजरीवाल पड़ोसी राज्यों में आम आदमी पार्टी के विस्तार का लक्ष्य बना रहे हैं।’’
बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आप सरकार ने 35 पटवारियों में से 26 की भर्ती राज्य से बाहर की थी। उन्होने कहा कि इसी तरह हाल ही में मानसा में भर्ती किए गए सात पुलिस सब इस्पेक्टरों में से छह हरियाणा से थे। उन्होने कहा,‘‘ पंजाब स्टेट पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) द्वारा भर्ती किए गए 1370 लाइनमैनों में से 534 उम्मीदवार हरियाणा से हैं, जबकि 94 राजस्थान से भर्ती किए गए हैं। इसी तरह पशुपालन विभाग के मामले में 2022 में भर्ती किए गए 68 पशु चिकित्सा इस्पेक्टरों में से 24 हरियाणा तथा 12 राजस्थान से थे। उसी विभाग में 2023 में भर्ती किए गए 310 पशु चिकित्सा इंस्पेक्टरों में से 134 हरियाणा और राजस्थान से भर्ती किए गए थे।’’ उन्होने कहा कि राज्य बिजली उपयोगिता में कुल 500 पदों में से 150 बाहरी लोगों को जूनियर इंजीनियरों के रूप में भर्ती किया गया और 300 बाहरी लोगों को स्वास्थ्य प्रणाली निगम में रोजगार दिया गया था।
लोगों को यह बताते हुए कि यही मुख्य कारण है कि आप के कार्यकाल के दौरान गांवों यां कस्बों किसी को भी सरकारी सेवा में भर्ती नही किया गया ।उन्होने कहा,‘‘ पूर्ववर्ती अकाली दल सरकार ने नौजवानों को लगभग तीन लाख नौकरियां दी, इनमें से 70हजार नौकरियां शिक्षकों को दी गई जबकि हजारों महिलाओं को पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के रूप में भर्ती किया गया।’’
बीबा बादल ने यह भी बताया कि कैसे सरदार परकाश सिंह बादल की अगुवाई वाली अकाली सरकार ने संसदीय क्षेत्र का चेहरा बदल दिया था। उन्होने कहा,‘‘ आपमेंसे कई लोग एम्स गए हों, जहां आप केवल 10 रूपये में प्रतिष्ठित डाॅक्टरों से परामर्श ले सकते हैं। आप जानते हैं कि अकाली सरकार ने राज्य को बिजली सरप्लस बनाने के लिए थर्मल प्लांट स्थापित करने के अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय भी स्थापित किया था। उन्होने कहा कि अकाली सरकार ने फ्लाईओवर और रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के अलावा बठिंडा में नागरिक सुविधाएं भी विकसित की है। उन्होने कहा,‘‘ बठिंडा में हवाई अडडे की स्थापना भी सरदार परकाश सिंह बादल ने की।’’
बठिंडा सांसद ने कहा कि इसके ठीक विपरीत पिछली कांग्रेस सरकार और वर्तमान आप सरकार दोनों ने गरीबों को दंडित ही किया है। उन्होने कहा,‘‘ कांग्रेस ने गरीबों को मिलने वाला 30 किलो गेंहू घटाकर 15 किलो कर दिया, जबकि आप सरकार ने अब गरीबों को सिर्फ 5 किलो आटा दे रही है।’’ बीबा बादल ने लोगों से यह तय करने की अपील करते हुए कहा कि किसने उनके लिए सबसे अधिक काम किया है। उन्होने कहा,‘‘ बुढ़ापा पेंशन और आटा-दाल जैसी सभी गरीब समर्थक योजनाओं को बंद कर दिया है जबकि शगुन योजना और एससी छात्रवृत्ति योजना को इस सरकार ने बंद कर दिया है।’’ बठिंडा सांसद के साथ वरिष्ठ नेताओं में बलविंदर सिंह भूंदड़, दिलराज भूंदड़ और जतिंदर सिंह सोढ़ी भी मौजूद थे।