गढ़शंकर, 14 मई (ब्यूरो) : कनाडा का वीज़ा दिलाकर पढ़ाई और नौकरी का झांसा देकर इमीग्रेशन कंपनियों द्वारा ठगी का धंधा जारी है। ताजा मामला भी कनाडा भेजने के नाम पर ट्रेवल एजेंट द्वारा ठगी का आया है।
आपको बता दें कि कई बार विदेश जाने के चाहवान वालों के साथ एजेंटो द्वारा ठगी कर ली जाती है। बता दे कि विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रेवल एजेंट विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है।
इनके खिलाफ दर्ज हुई FIR
ताजा मामला गढ़शंकर से सामने आ रहा है। गढ़शंकर पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता का नाम सुरजीत कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी वार्ड नंबर 12 बीरमपुर रोड गढ़शंकर का रहने वाला बताया जा रहा है।
ऐड देख किया संपर्क
शिकायतकर्ता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसने बेटे ने एक दिन यैलो लीफ सी ओ 21,22,23 सैकेंड फ्लोर सैक्टर 82 मोहाली की ऐड देखी जिसके बाद बेटे ने उनसे संपर्क किया। संपर्क करने पर अमन और गुरलीन कौर ने बताया कि वह बेटे को कनाडा का वर्क परमिट दिलवा देंगे।
बैंक खाते में ट्रांसफर किए 6 लाख रुपए
जिसके लिए 8 लाख रुपए की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपको 6 लाख पहले देने होंगे और बाकि के पैसे बाद में। जिसके बाद उन्होंने येलो लीफ के बैंक खाते में 6 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वीजा नहीं आया।
एजेंसी के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज
जिसके बाद जब उन्होंने आरोपियों से इसके बारे में पूछा तो वह टालमटोल करते रहें जिसके बाद उनको पता कि उनके साथ धोखा हो गया है क्योंकि उनके खिलाफ पहले भी इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज है। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दी।
पुलिस ने सुरजीत की शिकायत के आधार पर जांच कर गुरलीन कौर, मनजोत कौर, सरगन कौर, गुरदास सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी 640 सेकेंड फ्लोर, फेस 7 मोहाली और राजकरण सिंह निवासी येलो लीफ एस. सी. ओ नंबर 21,22,23 दूसरी मंजिल, सेक्टर 82 मोहाली खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।