जालंधर (कबीर सौंधी) : कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए मास्क न पहनने वालों ख़िलाफ़ अभियान तेज़ करते कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से शहर के अलग -अलग स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले 1890 लोगों के आर.टी.पी.सी.आर कोविड टैस्ट किये गए।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जालंधर में कोविड के मामलों में तेज़ी के साथ विस्तार हो रहा है और कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से बिना मास्क घूमने वाले 1890 लोगों के पास के कोविड टैस्टिंग कैंपों में कोविड के टैस्ट करवाए गए।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कुछ लोगों की तरफ से ग़ैर जिम्मोदार व्यवहार अपनाने के कारण और बार -बार मास्क पहनने की अपीलों करने के बावजूद भी मास्क न पहनने कारण ज़िले में कोविड के मामलों में विस्तार हो रहा है।
पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की कि कोविड -19 आदेशों का उल्लंघन न करने और महामारी की नई लहर से बचने के लिए एस.एम.एस. (सामाजिक दूरी, मास्क और सैनीटाईजेशन) के नियम को अपनी ज़िंदगी में अपनाए।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लोगों को चौकस रहते कोविड -19 के किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डाक्टर के साथ संपर्क करके समय पर इलाज को यकीनी बनाना चाहिए। उन्होनें योग्य लाभपातरियों से अपील की कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए इसकी कड़ी को तोड़ने के लिए तुरंत कोविड वैक्सीन लगवाएं।
श्री भुल्लर ने यह भी कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों विशेषकर जाणबूझ कर उल्लंघन करने वालों जिनको समाज की कोई चिंता नहीं है के साथ आने वाले दिनों में सख्ती के साथ निपटा जायेगा।
पुलिस कमिश्नर ने यह भी बताया कि शहर में रात का कर्फ़्यू सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है और पैट्रोलिंग पार्टियां की तरफ से अलग -अलग क्षेत्रों में गश्त की जा रही है।