लुधियाना, 11 मई (ब्यूरो) : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने एक्शन लेते हुए गैर इरादतन हत्या के मामले में पंजाब पुलिस के 4 कर्मचारियों पर FIR दर्ज की है।
लुधियाना के थाना दुगरी में महिला रमनदीप द्वारा पुलिस कस्टडी किए गए सुसाइड केस में इंस्पेक्टर दलबीर सिंह, ASI सुखदेव सिंह, महिला कांस्टेबल राजविंदर कौर और अमनदीप कौर को आरोपी बनाया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
CBI के अधिकारी जल्द सभी पुलिस वालों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुला सकते हैं। फिलहाल केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। केस की पहले जांच करने वाली SIT पर पीड़ित परिवार द्वारा सवाल खड़े करके पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। जिसके बाद मामले की जांच CBI को सौंप गई थी और सीबीआई जांच के बाद के FIR दर्ज की है।