ताज़ा खबरपंजाब

पुलिस कमिश्नर ने पी.ओ. खिलाफ सख्ती करने और उनकी जायदादों को जल्द अटैच करने के दिए आदेश, मामलों को सुलझाने और जांच पड़ताल पूरी करना भी किया जरूरी

कहा; पुलिस अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में अपराधों के लिए होंगे जिम्मेदार

जालंधर (कबीर सौंधी) : पुलिस कमिश्नर जालंधर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुलिस आधिकारियों को आदेश दिए कि अपराधियों और पी.ओ. ख़िलाफ़ सख़्त अभियान चलाया जाये और यदि किसी भी पुलिस अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में कोई अपराध होता है, तो उसके लिए वह ज़िम्मेदार होगें।

पुलिस कमिश्नर ने यह आदेश आज पुलिस लाईन में अपराधों का जायज़ा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर पुलिस, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस, सहायक कमिश्नर पुलिस और सभी एस.एच.ओज़ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जारी की गई।


श्री भुल्लर ने आधिकारी को कहा कि अपराधी करने वाले लोगों को गिरफ़्तार करके उनकी जायदादों को अटैच करने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाये। उन्होनें कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बिल्कुल सहन नहीं किया जायेगा। उन्होनें पुलिस आधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि वह अपने -अपने अधिकार क्षेत्र में अनसुलझे मामलों को निश्चित समय में जल्द से जल्द सुलझाए और जांच – पड़ताल अधीन चल रहे मामलों की पड़ताल पूरी की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि बकाया मामलों में जांच पड़ताल पूरी करके प्रभार शीट अदालत में पेश की जाये, जिससे लोगों को समय पर इंसाफ दिलाया जा सके।
पुलिस कमिश्नर ने पुलिस आधिकारियों को आगे कहा कि गैंगस्टरों और नशा समग्लरों की तरफ से की जाने वाली समाज विरोधी गतिविधियों ख़िलाफ़ सख्ती की जाये, ताकि शान्ति और ख़ुशहाली को यकीनी बनाया जा सके।

पुलिस कमिशनर ने पुलिस आधिकारियों को साफ आदेश दिए कि उनसे सबंधित अधिकार क्षेत्र जुर्म मुक्त होना चाहिए। उन्होनें कहा कि 24 घंटे फील्ड दौरों को बढ़ाया जाये। उन्होनें सभी पुलिस आधिकारी को कहा कि योजनाबद्ध तरीके के साथ अपने अधिकार क्षेत्रों में दौरों को यकीनी बनाया जाये।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हर पुलिस अधिकारी को दोषियों के बारे में सही जानकारी टिप्स पर होनी चाहिए कि वह जेल में हैं या ज़मानत/पैरोल पर बाहर हैं। उन्होनें आधिकारियों को यह भी आदेश दिए की कि अपराध करने के आदी दोषियों की गतिविधियों पर बारीकी के साथ निगरानी की जाए और उनके ख़िलाफ़ कानून अनुसार कार्यवाही की जाये।

पुलिस कमिश्नर ने राज्य सरकार और डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस श्री दिनकर गुप्ता की तरफ से राज्य को जुर्म मुक्त बनाने की वचनबद्धता को दोहराते हुए पुलिस आधिकारियों को ताड़ना की कि इस सम्बन्धित किसी तरह का कोई समझौता न किया जायेगा।
पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिस आधिकारियों को एक बार फिर स्पष्ट बताया कि किसी भी स्तर का अधिकारी अपने -अपने अधिकार क्षेत्र में जुर्म के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जायेगा। उन्होनें जी.ओ रैक के अधिाकरियों को कहा कि वह उनको रोज़ाना की शाम को अपराधियों ख़िलाफ़ की गई कार्यवाही की रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होनें पुलिस आधिकारियों को कहा कि लोगों की विश्वास बहाली को यकीनी बनाने के लिए अपने – अपने अधिकार क्षेत्रों में फील्ड के दौरों को यकीनी बनाए।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर पुलिस गुरमीत सिंह, अरुण सैनी, नरेश कुमार डोगरा, ए.सी.पी. विमलकांत और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button